सुजीत कुमार पांडेय को "भारत माता शिक्षक रत्न राष्ट्रीय सम्मान 2025" से सम्मानित

सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग में शोधकर्ता सुजीत कुमार पांडेय को उनके शिक्षण एवं शोध योगदान के लिए भारत माता अभिनंदन संस्थान, सिलीगुड़ी (पश्चिम बंगाल) ने भारत माता शिक्षक रत्न राष्ट्रीय सम्मान 2025 से सम्मानित किया है।


पश्चिम बंगाल / सिद्धार्थनगर जनपद के ग्राम बकरहुआं निवासी सुजीत कुमार पांडेय ने यह उपलब्धि हासिल कर जिले का नाम गौरवान्वित किया है। उनके पिता श्री केशव प्रसाद पांडेय को गांववासियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

सुजीत पांडेय ने 12वीं तक की शिक्षा सिद्धार्थनगर में प्राप्त की, स्नातक की पढ़ाई एम.एल.के.पी.जी. कॉलेज बलरामपुर से की तथा परास्नातक की शिक्षा सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग से पूरी की। वर्ष 2023 में उन्होंने यूजीसी-नेट परीक्षा उत्तीर्ण कर जिले का मान बढ़ाया।

वे जिले के विभिन्न विद्यालयों और महाविद्यालयों में अध्यापन कर ज्ञान का प्रकाश फैलाते रहे हैं। शिक्षण, शोध और साहित्य के क्षेत्र में सक्रिय सुजीत पांडेय राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठियों में शोध पत्र प्रस्तुत कर चुके हैं। उनका शोध लेख लोकमान्य तिलक स्वराज की अवधारणा की विवेचना अंतरराष्ट्रीय शोध पत्रिका शोध समालोचन में प्रकाशित होकर विशेष चर्चा का विषय बना।

एक शिक्षक और शोधार्थी होने के साथ-साथ वे राष्ट्रप्रेम से ओत-प्रोत कविताएं भी लिखते हैं। वर्तमान में वे सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग में शोधकर्ता के रूप में पंजीकृत हैं।

Post a Comment

0 Comments