आपस में बातचीत करने केलिए विपत्ति में सहायता करने केलिए सुख दुखों में बांट करने केलिए जिंदा में अशांति दूर करने केलिए मानव जीवन में मित्र चाहिए। सहपाठी से मिला है प्रेम निर्मला मित्र से मिला है शक्ति भला दोस्त से मिला प्रतिभा फॉर्मूला सखा से मिला है भक्ति कला हितैषी जीवन में अनमोल है। दूसरों की सहायता करता है दया सहानुभूति दिखाता है निरंतर प्यार को बांट देता है तनाव निराशा दूर करता है जीवन में मित्र बेमिसाल है।
Social Plugin