Copyright

"दैनिक निर्माण" तथा निरमा प्रकाशन यह मानते हैं कि प्रत्येक रचना लेखक की मौलिक बौद्धिक संपदा है, और उस पर बौद्धिक अधिकार (Copyright) लेखक के पास सुरक्षित रहते हैं। तथापि, जब कोई लेखक अपनी रचना निरमा प्रकाशन के माध्यम से ई-पुस्तक, ई-पत्रिका, साझा संकलन (Anthology) अथवा साहित्यिक प्रतियोगिता के अंतर्गत प्रकाशित करवाता है, तो वह प्रकाशक को उस रचना के संबंध में विशिष्ट प्रकाशन अधिकार (Exclusive Publishing Rights) प्रदान करता है। इसका अर्थ यह है कि उक्त रचना निरमा प्रकाशन के स्वामित्व वाले किसी भी प्लेटफॉर्म (जैसे दैनिक निर्माण App, वेबसाइट, डिजिटल पत्रिका, या अन्य प्रचार माध्यमों) पर प्रकाशित, प्रचारित, वितरित एवं विक्रय हेतु अधिकृत होगी।


इसके साथ ही अन्य Platfom जैसे Google play book, Amazon Kindle,pothi एवं Apple book Store पर भी प्रकाशित करने का अधिकार प्रकाशक रखता है।


इस शर्त के अंतर्गत, लेखक अपनी प्रकाशित रचना को कहीं और पुनः प्रकाशित नहीं कर सकता, चाहे वह डिजिटल हो या मुद्रित माध्यम, जब तक कि निरमा प्रकाशन से पूर्व लिखित अनुमति प्राप्त न कर ले। यह नीति इस उद्देश्य से बनाई गई है कि रचना की मौलिकता, व्यावसायिकता, और प्रकाशन की प्रतिष्ठा सुरक्षित रहे। निरमा प्रकाशन लेखक के अधिकारों का सम्मान करता है तथा पारदर्शिता एवं आपसी सहमति के आधार पर रचनाओं का प्रयोग करता है।

Post a Comment

0 Comments