1. बचपन का पृष्ठ — मैं जन्मा तो सभी ने कहा, "अफ़सोस... इसके पास तो आँखें नहीं हैं।" सोचा था कोई रोग है, छिपकर गुज़र जाएगा, क्या ख़बर थी I यह कमी तो जीवनभर साथ निभाएगी। दुनिया में आने से पूर्व, ईश्वर ने मुझसे कहा था, "नीचे जाते ही, तुम्हें रोना होगा।" किन्तु उन्होंने यह नहीं बताया, कि मेरी आँखें नहीं होंगी I तो मैं रोऊँगा कैसे? मजबूरन मुझे अपने हृदय से रोना पड़ा, जहाँ चारों ओर केवल अंधकारमयी दुनिया थी, क्योंकि मैं रोता हूँ, पर आँखों से नहीं। 2. संसार का पहला दर्द — किसी ने हँसकर ज़ोर से कहा, "अरे, यह तो अंधा है!" म…
जो बीत गया वो बीत गया । अब उस पर पछताना क्या ॥ गाया हुआ गीत है वो । अब उसको फिर गाना क्या ॥ जो बीत गया कब अपना था । वह तो केवल सपना था ॥ जो छोड़ गया बेरहमी से । उसके पीछे जाना क्या ॥ वो अपनी ही छाया थी । जो हमसे जुदा हो गई ॥ अब वो केवल याद बनी । उन यादों को दोहराना क्या ॥ ऐसा नहीं कि वो पागल था । ज़हीन था अच्छा ख़ासा ॥ जो समझ कर भी न समझे । फिर उसको समझना क्या ॥ कबीर तेरी कविताई क्या । जब कुछ बदलाव न कर पाए ॥ कुछ हलचल ना हो पाए । काग़ज़ पर स्याही गँवाना क्या ॥
Social Plugin