1. बचपन का पृष्ठ — मैं जन्मा तो सभी ने कहा, "अफ़सोस... इसके पास तो आँखें नहीं हैं।" सोचा था कोई रोग है, छिपकर गुज़र जाएगा, क्या ख़बर थी I यह कमी तो जीवनभर साथ निभाएगी। दुनिया में आने से पूर्व, ईश्वर ने मुझसे कहा था, "नीचे जाते ही, तुम्हें रोना होगा।" किन्तु उन्होंने यह नहीं बताया, कि मेरी आँखें नहीं होंगी I तो मैं रोऊँगा कैसे? मजबूरन मुझे अपने हृदय से रोना पड़ा, जहाँ चारों ओर केवल अंधकारमयी दुनिया थी, क्योंकि मैं रोता हूँ, पर आँखों से नहीं। 2. संसार का पहला दर्द — किसी ने हँसकर ज़ोर से कहा, "अरे, यह तो अंधा है!" म…
Social Plugin