‘निरमा प्रकाशन’ द्वारा प्रकाशित दैनिक साहित्यिक पत्रिका एवं ‘निर्माण मासिक पत्रिका’ में प्रत्येक लेखक की अधिकतम एक मौलिक रचना प्रति अंक प्रकाशित की जा सकती है। प्राप्त रचनाओं का चयन केवल संपादकीय समिति द्वारा गुणवत्ता, विषयवस्तु की उपयुक्तता तथा भाषा की शुद्धता के आधार पर किया जाता है। किसी प्रकार की सिफारिश, दबाव अथवा व्यक्तिगत आग्रह को मान्यता नहीं दी जाती है। पत्रिका में प्रकाशित रचनाओं हेतु कोई आर्थिक रॉयल्टी प्रदान नहीं की जाती, क्योंकि इनका उद्देश्य हिंदी साहित्य को प्रोत्साहन देना, नवोदित लेखकों को मंच प्रदान करना तथा पाठकों को नियमित रूप से साहित्यिक सामग्री उपलब्ध कराना है। रचना मौलिक एवं अप्रकाशित होनी चाहिए, तथा किसी भी प्रकार के साहित्यिक विवाद की ज़िम्मेदारी पूर्णतः लेखक की होगी। चयन का अंतिम निर्णय संपादकीय इकाई के पास सुरक्षित रहेगा।
0 Comments