करीमनगर तेलंगाना में राजभाषा हिंदी दिवस का भव्य कार्यक्रम

शरत साहित्य कला श्रावंती और दक्षिण भारत हिंदी प्रचार सभा हैदराबाद के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित राजभाषा हिंदी कार्यक्रम में हिंदी व तेलुगू के लेखक-साहित्यकारों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया

                                     हिंदी दिवस का भव्य कार्यक्रम

करीमनगर ( तेलंगाना ) ।शरत साहित्य कला श्रावंती और दक्षिण भारत हिंदी प्रचार सभा हैदराबाद के संयुक्त तत्वावधान में राजभाषा हिंदी का आयोजन किया गया जिसमें हिंदी और तेलुगू के लेखक और साहित्यकारों ने उत्साह से भाग लिया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्वान पुरोधा बोइनपल्ली हनुमंत राव और अध्यक्षता विख्यात लेखक सब्बानी लक्ष्मीनारायण ने किया।
             मुख्य अतिथि हनुमंत राव ने हिंदी भाषा की महत्ता पर बल दिया और कहा कि हिंदी संपूर्ण भारत की एकमात्र भाषा है जोकि भारत को जोड़ती है। सभी भारतीयों को हिंदी से बहुत लगाव है। अध्यक्षीय वक्तव्य में सब्बानी लक्ष्मीनारायण ने आव्हान किया कि देश में हिंदी का प्रचार- प्रसार तेजी से होना चाहिए। जिससे संपर्क भाषा की समस्या दूर हो जाए। इस अवसर पर लेखक उप्पाला रामेश्वरम और एम.ए.लतीफ ने बोइनपल्ली वेंकट रामा राव को याद किया जिन्होने हिंदी के प्रचार प्रसार में अभूतपूर्व योगदान दिया है।
             राजभाषा हिंदी कार्यक्रम में हिंदी शिक्षक चिंताओं सत्यनारायण, कपार्थी श्रीदेवी, एस.बालाराजू, वी. सत्यनारायण आदि की उपस्थिति महत्वपूर्ण रही।

Post a Comment

1 Comments