राजस्थान/दैनिक निर्माण /परलीका (नोहर) निवासी वरिष्ठ साहित्यकार रामस्वरूप किसान एशिया के सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय साहित्य उत्सव उन्मेष में शामिल होकर अपनी रचनाओं का पाठ करेंगे। यह भव्य आयोजन भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय, साहित्य अकादमी और बिहार सरकार के संयुक्त तत्वावधान में 25 से 28 सितम्बर तक पटना स्थित सम्राट अशोक कन्वेंशन सेंटर व ज्ञान भवन में होगा।
साहित्य अकादमी अध्यक्ष मधुसूदन आचार्य के अनुसार इस महोत्सव में देश-विदेश के 550 से अधिक साहित्यकार शिरकत करेंगे। किसान 27 सितम्बर को आयोजित सत्र आंतरित यात्रा - कवि सम्मेलन में कविता पाठ करेंगे। इससे पहले उनकी रचनाएं राजस्थान साहित्य अकादमी, विश्वविद्यालयों और विभिन्न शिक्षा बोर्डों के पाठ्यक्रम में शामिल हो चुकी हैं। किसान को कई राष्ट्रीय संस्थानों द्वारा सम्मान भी प्राप्त है।
एशिया के इस भव्य अंतरराष्ट्रीय साहित्य मंच पर किसान का कविता पाठ क्षेत्र के साहित्यकारों और साहित्य प्रेमियों के लिए गौरव का विषय है।
0 Comments