द्योली डांडा शिल्पकार सम्मेलन के शताब्दी वर्ष समारोह में लेखक मनवर लाल भारती की पुस्तक “उत्तराखंड अंबेडकर रायबहादुर हरिप्रसाद टम्टा” का लोकार्पण केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा एवं गणमान्य अतिथियों द्वारा किया गया।
अल्मोड़ा/ 28 सितंबर 2025 को आयोजित शताब्दी वर्ष द्योली डांडा शिल्पकार सम्मेलन रेमजे इण्टर कॉलेज अल्मोड़ा में बड़े हर्षाेल्लास के साथ द्योली डांडा शिल्पकार सम्मेलन मनाया गया। ऐतिहासिक धौलीडांडा शताब्दी समारोह अल्मोड़ा में उत्तराखंड गौरव लोक गायिका कमला देवी की प्रस्तुति ने सबको मनमोहित कर आकर्षित किया। इस अवसर पर द्योलीडांडा शिल्पकार सम्मेलन 1925 के आयोजको के संघर्ष और बलिदान को याद किया गया और उन्हें श्रृद्धा सुमन अर्पित किये। उत्तराखण्ड शिल्पकार समाज का यह ऐतिहासिक द्योली डांडा सम्मेलन जो 24 एवं 25 सितम्बर 1925 को रायबहादुर मुंशी हरिप्रसाद टम्टा के द्वारा उत्तराखंड के सम्पूर्ण शिल्पकार समाज को एकत्रित करके सामाजिक चेतना के लिए 21 प्रस्ताव के माध्यम से शिल्पकार समाज की एकता का महासम्मेलन आयोजित किया गया था जिसमें उस समय उत्तराखंड के दस हजार लोग उपस्थित हुए थे इस ऐतिहासिक शताब्दी वर्ष सम्मेलन जो 28 सितंबर 2025 को अल्मोड़ा में सम्पन्न हुआ इस पावन अवसर पर ‘‘उत्तराखंड अंबेडकर रायबहादुर हरिप्रसाद टम्टा’’ के व्यक्तित्व पर लेखक मनवर लाल भारती प्रधानाचार्य इण्टर कालेज पोखरी अजमीर विकास खण्ड दुगड्डा जनपद पौड़ी द्वारा उनके जीवन पर स्मारिका प्रकाशित पुस्तक जिसका विमोचन केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन एवं सड़क राजमार्ग मंत्री अजय टम्टा, पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा, उत्तराखण्ड एस.सी.एस.टी. आयोग के अध्यक्ष मुकेश कुमार, कार्यक्रम संयोजक वंचित स्वर समाचार पत्र के सम्पादक संजय टम्टा, संरक्षक दयाराम शंकर एवं उत्तराखंड के 13 जिलों से लगभग 2000 लोगों की उपस्थिति में पुस्तक का विमोचन हुआ। पुस्तक में रायबहादुर मुंशी हरीप्रसाद टम्टा के जीवन पर आधारित उनके अनेक सामाजिक कार्यों का ऐतिहासिक दस्तावेज जो उनकी जीवन यात्रा से सम्बन्धित पुस्तकें वर्णित है यह पुस्तक लेखक मनवर लाल भारती ने अपने हस्त लेखन से प्रकाशित की है जो इस शताब्दी वर्ष का आकर्षण रही। इस कार्यक्रम में छोलिया नृत्य आकर्षण रहा जो चौथन पाटा से लेकर के रेमजे इंटर कॉलेज अल्मोड़ा तक झांकी के रूप आकर्षण का केंद्र रहा। इस अवसर पर बहुत सारे देश-विदेश के लोग इस कार्यक्रम को देखने के लिए उपस्थित हुए थे इस अवसर पर महेश टम्टा द्वारा भी रायबहादुर मुंशी हरीप्रसाद टम्टा एक महानायक नाम से पुस्तक प्रकाशित हुई विभिन्न पत्र पत्रिकाओं के माध्यम से उनके जीवन को रेखांकित किया गया तथा हरिप्रसाद टम्टा द्वारा जो समता अखबार अल्मोड़ा से होने के कृष्ण प्रेस से प्रकाशित होती थी समता अखबार का प्रशासन भी पुनः प्रारंभ करने का इस ऐतिहासिक पर्व पर संकल्प दोहराया गया जिसका दायित्व पत्रकार प्रकाश चन्द्र को सौंपा गया जो निरंतर आने वाले समय में सामाजिक चेतना के रूप में कार्य करेगा। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों में रघुनाथ लाल कार्य सेवानिवृत्त अपर निदेशक देहरादून, विकास आर्य अध्यक्ष शैलशिल्पी विकास संगठन उत्तराखंड, केसी राम निराला, सतीश प्रकाश, अनूप कुमार पाठक, सुरेंद्र प्रसाद, कल्पेश्वरी भारती, रिंगोड़ी आदि कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
0 Comments