हर दिन एक नया अवसर” की थीम पर क़तर स्थित NIA Hindi Toastmasters Club की 164वीं बैठक में सदस्यों ने उत्साह और आत्मविश्वास के साथ भाग लिया। इस आयोजन ने हिंदी भाषा के प्रति निष्ठा और नेतृत्व विकास की दिशा में एक और प्रेरक कदम बढ़ाया। दोहा (क़तर) । हिंदी भाषा के संवर्धन और संचार कौशल के विकास के उद्देश्य से समर्पित NIA Hindi Toastmasters Club ने अपनी 164वीं बैठक 4 अक्टूबर 2025 को शाम 6 बजे से 8 बजे तक उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न की। बैठक का विषय “हर दिन एक नया अवसर” रहा, जिसने सदस्यों को जीवन के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने, आत्मविश्वास बढ़…
“हिंदी: एकता की भाषा, भारतीय अस्मिता की पहचान” की थीम के साथ 14 सितंबर को क़तर में राष्ट्रीय हिंदी दिवस बड़े उत्साह और भाषा-प्रेम के साथ मनाया गया। भारतीय सांस्कृतिक केंद्र (ICC) से लेकर विभिन्न विद्यालयों तक हिंदी के रंग बिखरे। दोहा (क़तर) क़तर में राष्ट्रीय हिंदी दिवस 2025 का आयोजन प्रवासी भारतीयों के लिए भाषा और संस्कृति का उत्सव साबित हुआ। भारतीय सांस्कृतिक केंद्र (ICC) ने अशोका हॉल में प्रमुख समारोह आयोजित किया, जिसमें सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, काव्य पाठ, भाषण और हिंदी भाषा-साहित्य पर चर्चा हुई। भारतीय दूतावास के अधिकारियों, शिक्षाविदों,…
Social Plugin