सीवान जिले के चैनपुर गांव के युवा साहित्यकार एवं शिक्षाविद् रूपेश कुमार को उनके सामाजिक, साहित्यिक और शैक्षणिक योगदान के लिए “कोशी मंच गौरव सम्मान – 2025” के लिए चुना गया है। अखिल भारतीय साहित्य सृजन मंच, खगड़िया (बिहार) द्वारा आयोजित चतुर्थ महाधिवेशन में यह सम्मान 15–16 नवम्बर को प्रदान किया जाएगा। सीवान, बिहार सीवान जिले के चैनपुर गांव निवासी युवा साहित्यकार एवं शिक्षाविद् रूपेश कुमार को “कोशी मंच गौरव सम्मान – 2025” के लिए सम्पूर्ण भारत के 151 उत्कृष्ट व्यक्तियों में चयनित किया गया है। उन्हें यह सम्मान सामाजिक, साहित्यिक और शैक्षणिक क्षेत्…
Social Plugin